मऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया नववर्ष:पथ संचलन कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, लोगों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
- RSS

- Apr 17, 2024
- 1 min read

मऊ में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को पथ संचलन किया। इस कार्यक्रम में घोसी नगर के बड़ागांव स्थित स्वामी विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय से आरएसएस जिला प्रचारक राममोहन एवं संपर्क प्रमुख भुवेश कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की और स्वागत किया। सुरक्षा के लिए, पुलिस ने जगह-जगह अपनी उपस्थिति बनाई रखी थी। इस पथ संचलन में बस स्टेशन, मधुबन मोड़, बड़ागांव मोड़ और रेलवे शामिल थे।





_edited.png)



Comments